गुजरात से लड़ेंगे हार्दिक पटेल चुनाव

 07 Feb 2019  1068

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

चुनाव की तारीख नजदीक आते देख बहुत सारे लोगों की इच्छा होती है कि वे भी चुनाव के मैदान में उतरकर अपनी किस्मत आजमाएं। अब हार्दिक पटेल ने भी 2019 का चुनाव लड़ने का मूड बना लिया है, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने ऐलान किया कि वह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. हांलाकि हार्दिक ने यह नहीं बताया कि वह कौन सी पार्टी ज्वाइन करेंगे या किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा हार्दिक ने मोदी सरकार के सवर्ण समुदाय के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने के फैसले का स्वागत किया है. बुधवार को लखनऊ में जब पत्रकारों ने हार्दिक से लोकसभा चुनाव लड़ने के बारे में पूछा तो हार्दिक ने कहा कि हम 2019 में चुनाव लड़ेंगे. वहीं जब उनसे पूछा गया कि वह किस पार्टी में शामिल होंगे तो उन्होंने कहा कि वह इस बारे में बाद में फैसला करेंगे. दूसरी तरफ कांग्रेस के सूत्रों ने कहा कि हार्दिक पटेल चुनाव लड़ने के लिए पार्टी में शामिल हो सकते हैं. कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि हार्दिक पटेल को चुनाव लड़ने के लिए बातचीत चल रही है. वे मेहसाणा या अमरेली से चुनाव लड़ सकते हैं.