यूपी के बजट में धार्मिक स्थलों पर योगी सरकार मेहरबान

 07 Feb 2019  1026
संवाददाता/in24 न्यूज़.   

उत्तर प्रदेश के बजट में योगी सरकार ने तीर्थ स्थलों को भी प्राथमिकता दी है. गौरतलब है कि योगी सरकार ने आज तीसरा आम बजट पेश किया। यूपी सरकार के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने यह बजट पेश किया. लोकसभा चुनाव से पहले पेश किए अपने बजट मेें योगी आदित्यनाथ सरकार ने सबका ख्याल रखा. पिछले बजट के मुकाबले योगी सरकार ने इस बार 12 प्रतिशत अधिक का बजट पेश किया.

4.79 लाख करोड़ के बजट में योगी सरकार ने किसानों, युवाओं, महिलाओं के साथ ही हर सेक्टर को साधने की पूरी कोशिश की. इसके अलावा इसमें 2 हज़ार 212 करोड़ 95 लाख रुपये नई परियोजनाओं के लिए प्रास्तावित किया गया. योगी सरकार ने हिंदू धर्मस्थलों से लेकर मदरसों तक का खास ध्यान रखा और काशी-अयोध्या पर भी मुख्य रूप से फोकस किया. बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास के वादे के साथ काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हम भ्रष्टाचार पर कोई समझौता नहीं करेंगे.