मायावती को मूर्तियों का खर्च लौटाना होगा : सुप्रीम कोर्ट

 08 Feb 2019  1084
संवाददाता/in24 न्यूज़. 
बहनजी मायावती को सुप्रीम कोर्ट ने ज़ोर का झटका दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मायावती को अपनी और हाथी की मूर्तियों पर खर्च किया पैसा लौटाना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि बसपा नेता मायावती को अपनी और हाथियों की मूर्तियों पर खर्च किए गए सभी सार्वजनिक धन को लौटाना होगा. 

रंजन गोगोई एक याचिका की सुनवाई कर रहे थे. इस पर उन्होंने कहा कि प्रतिमाओं के निर्माण पर सार्वजनिक धन खर्च करने से रोकने के लिए यह दिशा निर्देश दिया गया है. बता दें कि इस मामले की अगली सुनवाई 2 अप्रैल को होगी. सीजेआई साल 2009 में दायर रविकांत और अन्य लोगों द्वारा याचिका पर सुनवाई कर रहे थे. सीजेआई रंजन गोगोई ने मायावती के वकील को कहा कि अपने क्लाइंट को कह दीजिए कि सबसे वह मूर्तियों पर खर्च हुए पैसों को सरकारी खजाने में जमा कराएं. बता दें कि साल 2007 से लेकर 2012 के अपने शासनकाल के दौरान मायावती ने लखनऊ और नोएडा में दो बड़े पार्क बनावाए थे.

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला चुनाव से पहले आया है और मायावती इस बारे में क्या कदम उठती हैं, इसपर सबकी नज़रें लगी हुई हैं.