शिवसेना बीजेपी में नए पीएम को लेकर बहस शुरू
20 Feb 2019
1018
संवाददाता/in24 न्यूज़.
शिवसेना बीजेपी के गठबंधन को हुए अभी चंद घंटे ही गुज़रे हैं, उसके बावजूद पीएम कौन बनेगा उसे लेकर बहसबाज़ी शुरू हो गई है. 2019 लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी में गठबंधन तय हो गया है. इसके तहत बीजेपी 25 सीटों और शिवसेना 23 लोकसभा सीटों पर चुनाव लडेंगे. हालांकि गठबंधन के बाद भी शिवसेना बीजेपी को अपना तेवर दिखा रही है.शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा है कि यदि भाजपा 2014 की तुलना में इस चुनाव में 100 सीटें कम जीतती है तो प्रधानमंत्री बीजेपी नहीं एनडीए तय करेगा. एक समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में उन्होंने यह बात कही. जब उनसे पूछा गया कि सामना में आपने अपने कॉलम में हंग असेंबली की संभावना पर कहा था कि गडकरी इसका इंतजार कर रहे हैं.. क्या आप सुझाव दे रहे थे कि ऐसी स्थिति में गडकरी पीएम होंगे? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी में सिर्फ गडकरी ही नहीं हैं और भी कई नाम हैं जो पीएम के लिए उपयुक्त है, पर सवाल यही है कि यदि बीजेपी को इस चुनाव में 100 सीटों पर हार मिलेगी तो अगला पीएम कौन होया इसे एनडीए तय करेगा.