अलगाववादी नेताओं की गिरफ़्तारी से मेहबूबा हुईं नाराज़

 23 Feb 2019  1063

संवाददाता/in24 न्यूज़.   

मेहबूबा मुफ़्ती खुलकर अलगाववादी नेताओं के पक्ष में बोल रही हैं. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी नेता यासीन मलिक की गिरफ़्तारी को राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती सही कदम नहीं मानती हैं. महबूबा मुफ्ती ने इस गिरफ्तारी पर ट्विटर के जरिये सवाल उठाये हैं.  उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में हुर्रियत नेताओं और जमात संगठन के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. ऐसे मनमाने कदम को समझने में विफल हूं, जो केवल जम्मू-कश्मीर में मामलों को सुलझाएगी. किस कानूनी आधार के तहत उनकी गिरफ्तारी जायज है? आप सिर्फ किसी व्यक्ति को कैद कर सकते हैं, लेकिन उसके विचारों को नहीं. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार शाम को अलगाववादी नेता यासीन मलिक के साथ-साथ घाटी के कई हिस्सों में जमात-ए-इस्लामी के दर्जनों नेताओं को हिरासत में ले लिया. सरकार ने यह कदम तब उठाया है जब केंद्र ने राज्य में अर्धसैनिक बलों की 100 अतिरिक्त कंपनियों की तैनाती का आदेश दिया गया है. अनुच्छेद 35A पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है.