लोहा लोहे को काटता है : सिद्धू

 26 Feb 2019  1407
संवाददाता/in24 न्यूज़.  
पाकिस्तान का गुण गानेवाले नवजोत सिंह सिद्धू के सुर बदल गए हैं और पुलवामा का बदला लेने के बाद देश में जो माहौल पैदा हुआ है उसे देखते हुए उन्होंने यू टर्न मारा है और कहा है कि लोहा लोहे को काटता है. पुलवामा आतंकी हमले के बाद अपने एक बयान से विवाद खड़ा करने वाले कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को पाकिस्तानी सीमा के भीतर स्थित आतंकी ठिकानों पर वायुसेना की कारवाई की सराहना करते हुए कहा कि आतंकियों का विनाश अनिवार्य है। सिद्धू ने ट्वीट कर कहा, ‘‘लोहा लोहे को काटता है, आग आग को काटती है,सांप जब डंक मारता है, उसका एंटीडोट विष ही है।आतंकियों का विनाश अनिवार्य है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय वायु सेना की जय हो। जय हिन्दजय हिन्द की सेना।’’ दरअसल, पुलवामा आतंकी हमले के बाद के बाद सिद्धू ने कहा था कि कुछ लोगों की हरकत के लिए पूरे पाकिस्तान को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। उनके इस बयान को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं ने निशाना साधा था। यहां तक कि कांग्रेस ने आधिकारिक रूप से कहा था कि सिद्धू को देश की भावना के अनुरूप बयान देना चाहिए।