हम सरकार के साथ : ओबैसी
26 Feb 2019
1916
संवाददाता/in24 न्यूज़.
ओबैसी ने भी पुलवामा हमले के बाद वायुसेना की तारीफ़ की है. गौरतलब है कि भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में बमबारी कर आतंकी ठिकाने नष्ट किए जाने पर एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने सेना को बधाई है और कहा पूरा मुल्क उनके साथ है. ओवैसी ने कहा ये कार्रवाई 10-12 दिन पहले ही हो जानी चाहिए. ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान और आतंकियों को करारा जबाब दिया गया है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी इस मामले पर पूरी तरह हुकूमत के साथ है और हमें आपकी सेना पर पूरा भरोसा है. अगर पाकिस्तान कोई रिएक्शन देता है तो हमारी सेना उसका मुंहतोड़ जवाब देगी. पूर्व में भी ओवैसी ने पाकिस्तानी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि इमरान खान अपने चेहरे से ईमानदारी का मुखौटा उतारें. ओवैसी ने कहा कि ''पाकिस्तान को भारत के मुसलमानों की चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि भारत के मुसलमान यहां 1947 में जिन्ना के प्रस्ताव को ठुकराकर अपनी इच्छा से रह रहे हैं. देश की विविधता का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि पड़ोसी पाकिस्तान भारत के नागरिकों की एकता से जलता है. पाकिस्तान के मंत्रियों में से एक ने कहा था कि भारत के मंदिरों में प्रार्थना की घंटियों का बजना बंद कर देंगे. लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं वे भारत को नहीं जानते. मुस्लिम यहां रह रहे हैं, मस्जिद में अजान हो रहे हैं और मंदिरों में घंटियां बज रही हैं. यह हमारे देश की खूबसूरती हैं.'