लोकसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे राजनितिक गलियारे में हलचल तेज होनी शुरू हो गयी है वही राजधनी दिल्ली की अगर बात करे तो पिछले काफी समय से दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की अटकलें थीं. मगर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस के साथ गठबंधन की अटकलों पर विराम लगा दिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. आप नेता और दिल्ली के संयोजक गोपाल राय ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आम आदमी पार्टी की तरफ से अभी तक लोकसभा की 6 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. हालांकि, अभी एक सीट पर ऐलान बाकी है.
आम आदमी पार्टी ने जिन 6 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की हैं,वे इस प्रकार हैं। चांदनी चौक लोकसभा सीट से पंकज गुप्ता ,उत्तर पूर्वी दिल्ली से दिलीप पांडेय,पूर्वी दिल्ली से आतिशी ,दक्षिणी दिल्ली से राघव चड्ढा,उत्तर पश्चिम दिल्ली से गुग्गन सिंह नई दिल्ली से बृजेश गोयल का नाम की घोषणा की गई।