अब 11 अंकों का होगा मोबाइल नंबर

 21 Sep 2019  2314

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
आज मोबाइल फ़ोन इंसान की सबसे बड़ी ज़रूरतों में से एक बन गया है. गौरतलब है कि देश में सही मायने में डिजिटल क्रांति आकार ले रही है. डिजिटल इंडिया का रूप स्वरूप इस कदर विशालकाय हो गया है कि जल्द ही आपके मोबाइल फोन नंबर 10 के बजाय 11 अंकों के हो जाएंगे. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने देश में मोबाइल फोन नंबरों में इस बड़े बदलाव के लिए लोगों से सुझाव मांगे हैं. इसकी एक बड़ी वजह देश भर में मोबाइल और लैंड लाइन नंबरों की अधिकता और आने वाले समय में दूरसंचार नंबरों को लेकर आने वाली कमी है.दूसरे शब्दों में कहें तो बढ़ती आबादी के साथ टेलीकॉम कनेक्शन की तेजी से बढ़ रही मांग से निपटने के मद्देनजर ही ये विकल्प अपनाए जाने का सुझाव दिया गया है. ट्राई ने इस बारे में एक डिस्कशन पत्र जारी किया है, जिसका शीर्षक है 'एकीकृत अंक योजना का विकास.' ये योजना मोबाइल और लैंडलाइन दोनों प्रकार की लाइनों के लिए है. आंकड़ों के लिहाज से देखें तो 90.11 फीसदी जनसंख्या के पास फोन सुविधा है. भले ही वह मोबाइल के रूप में हो या फिर लैंड लाइन के रूप में.