फेसबुक का ग्रुप स्टोरी फीचर आज से बंद

 26 Sep 2019  2212

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
सोशल नेटवर्क में लोगों ने समय बिताने का जो विकल्प ढूंढ लिया है, उसमें फेसबुक का इस्तेमाल करनेवाले एक बड़े वर्ग के लिए बुरी खबर है कि आज से उसका ग्रुप स्टोरी फीचर आज से बंद हो रहा है. गौरतलब है कि फेसबुक आए दिन नए-नए फीचर निकालता रहता है व कई फीचर को बंद भी कर देता है. इसी से चलते एक खबर सामने आई है कि फेसबुक आज अपना एक खास फीचर बंद करने जा रहा है. जिसका नाम ग्रुप स्टोरी है. दरअसल यह फीचर फेसबुक ग्रुप्स से जुड़ा है. इसके ज़रिए ग्रुप एडमिन्स और मेंबर्स को अपने फेसबुक ग्रुप में वीडियो या फोटोज़ को स्टोरी की तरह पोस्ट करने का ऑप्शन मिलता था. ये स्टोरीज़ 24 घंटे के बाद अपने आप डिलीट हो जाती थी.फेसबुक ने अपनी स्टेटमेंट में कहा है कि हम ग्रुप स्टोरेज़ को बंद कर रहे हैं. ऐसा इसलिए कि हम चाहते हैं कि ग्रुप्स के फीचर ऐसे हों जो ज्यादा से ज्यादा लोगों को कनेक्ट कर सकें. बयान में कहा गया है, 'हम हमेशा अपने प्लैटफॉर्म पर यूज़र्स को बेहतर एक्सपीरिएंस देना चाहते हैं.' सबसे पहले सोशल मीडिया कमेंटेटर मैट नवारा ने ट्विटर के ज़रिए इस बात की जानकारी दी थी कि फेसबुक ग्रुप स्टोरीज़ 26 सितंबर से काम नहीं करेगा.