हैप्पी बर्थडे गूगल!
27 Sep 2019
2292
संवाददाता/in24 न्यूज़.
तकनीकी क्रांति के इस दौर में गूगल का अपना एक बेहद उपयोगी और महत्वपूर्ण योगदान है. आज इसका 21वां जन्मदिन है. दुनिया में आज गूगल लोगों की ज़रूरत बन गया है. गौरतलब है कि सर्च इंजन गूगल आज अपना 21वां जन्मदिन मना रहा है. इस खास मौके पर गूगल ने डूडल बनाया है. गूगल ने डूडल बनाकर अपनी 20 साल की इस यात्रा को दिखाया है. गूगल के डूडल में एक पुराना कम्प्यूटर दिखाया गया है. धुंधले से बने एक फोटोग्राफ के इस कैरिकेचर में उस दौर के एक कम्प्यूटर के अलावा माउस और प्रिंटर भी हैं.1998 में पीएचडी के इन दोनों स्टूडेंट्स के दिमाग में लार्ज स्केल स्केल सर्च इंजन बनाने का आइडिया आया था. इंटरनेट सर्च इंजन के तौर पर आज गूगल सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है. गूगल को 1998 में लैरी पेज और सर्जी बेन ने बनाया था. आपको बता दें कि इन दोनों पीएचडी स्टूडेंट्स ने लिखा था कि इस सर्च इंजन का नाम गूगल इसलिए रखा गया क्योंकि गूगल की स्पेलिंग 10100 के करीब है. ये स्पेलिंग और संख्या लार्ज स्केल सर्च इंजन के उद्देश्य को पूरा करती है. आपको बता दें कि आज गूगल 100 भाषाओं में ऑपरेट कर रहा है. अक्टूबर 2016 तक गूगल के 40 देशों में 70 ऑफिस हैं.
गूगल से जहां आम आदमी अपने ज्ञान को विस्तार देता है, वहीं शोध से जुड़े लोगों की भी यह बेहद मदद करता है. in24 न्यूज़ परिवार की तरफ से गूगल को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। हैप्पी बर्थडे गूगल!