अब व्हाट्सऐप में होगा बहुत बड़ा बदलाव

 30 Sep 2019  2222

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
आज सोशल नेवर्क का ज़माना है. अधिकतर लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जानेवाले ऐप व्हाट्सऐप में जल्द ही बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. गौरतलब है कि मोबाइल मैसेज एप्लीकेशन ऐप  व्हाट्सऐप दुनिका का सबसे लोकप्रिय एप्लीकेशन है.इस ऐप में अक्सर कुछ ना कुछ बदलाव होते रहते हैं. लेकिन इस बार इस ऐप ने बड़े बदलाव करने की तैयारी कर ली है.इसके चलते 1 फरवरी 2020 से यह ऐप चुनिंदा एंड्रॉयज स्मार्टफोन और आईफोन में काम नहीं करेगा. रिपोट्स के मुताबिक व्हाट्सऐप के अधिकारियों ने बताया कि कुछ पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम के यूजर्स अपने फोन में नया अकाउंट नहीं बना पाएंगे या फिर अपने मौजूदा अकाउंट को रि-वेरिफाई नहीं कर पाएंगे. व्हाट्सएप के फ्रिक्वेंटली नहीं बना पाएंगे.या फिर अपने मौजूदा अकाउंट को रि-वेरिफआई नहीं कर पाएंगे. व्हाट्सएप के फ्रिक्वेंटली आस्क क्वैश्चन पेज (फैक)पर उन एंड्रॉयड और आईफोन फोन्स की जानकारी मौजूद है. जिनमें 1 फरवरी 2020 से यह ऐप काम नहीं करेगी.फैक पेज पर दी जानकारी के अनुसार,एंड्रॉयड 2.3.7 ऑपरेटिन सिस्टम और आईफोन पर अगले साल 1 फरवरी से व्हाट्सएप काम नहीं करेगा.कंपनी ने जानकारी दी है कि 1 जुलाई, 2020 से व्हाट्सएप माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर उपलब्ध नहीं होगा. व्हाट्सऐप में इस होने वाले बदलाव के बाद जाहिर है उन्हें परेशानी हो सकती है जो अत्याधुनिक मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं, मगर यह भी देखा गया है कि कोई न कोई विकल्प भी सामने आ जाता है.