आज है इंटरनेट डे!

 01 Nov 2019  2163

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
इंटरनेट आज दुनिया की ज़रूरत है. चूंकि आज इंटरनेट डे है इसलिए यह जानना चाहिए की इसकी शुरुआत कब और कैसे हुई! आपको बता दें कि टिम बर्नर्स ली ने इंटरनेट का आविष्कार किया था. 30 जून तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो दुनिया में कुल 4,42,24,94,622 इंटरनेट यूजर्स हैं. यानी आज दुनिया की आधी यानि 57.31 फीसदी आबादी इंटरनेट का इस्तेमाल कर रही है. इनमें भारतीय यूजर्स की संख्या 56 करोड़ है. यानी भारत में सिर्फ करीब 42 फीसदी लोग ही इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, जबकि अमेरिका, तुर्की, चीन और रूस में यह संख्या क्रमश: 86, 83, 60 और 76 फीसदी है. इंटरनेट का सबसे पहले खोज सन 1969 में डिपार्टमेंट ऑफ़ डिफेंस के द्वारा शुरू किया गया था उस समय अमेरिकी सरकार के अमेरिकी रक्षा विभाग के द्वारा कम्युनिकेशन नेटवर्किंग करके इंटरनेट की संरचना बनाई गयी जिससे इंटरनेट में संचार सुचना का आदान प्रदान का जो माध्यम का इस्तेमाल किया जाता है उसे ट्रांसमिशन कण्ट्रोल प्रोटोकॉल या फिर इससे इन्टरनेट प्रोटोकॉल कहा जाता है. इन्टरनेट के अविष्कार के बाद इसको और भी सुविधाजनक बनाने के लिए और भी कई अविष्कार किए गए.