अब पता चल सकेगा कि फेसबुक का यूजर असली है या नकली

 09 Nov 2019  2163

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
सोशल नेटवर्किंग का प्रचलन आज किस कदर बढ़ गया है, यह सबको पता है. फेसबुक पर लोग अपने विचारों का आदान-प्रदान करते रहते हैं. अब फेसबुक अपने नए फीचर के माध्यम से यूजर के चेहरे की पहचान करने के लिए फेशल रेकग्निशन सिस्टम पर काम कर रही है. इस बात की जानकारी कोड एक्सप्लोरर जेन मॉनचुन वॉन्ग द्वारा दी गई है. उन्होंने बताया है कि यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्यॉरिटी को ठोस बनाने के लिए इस फीचर पर काम हो रहा है. इसके जरिए यूजर के अकाउंट को वैरिफाई किया जाएगा जिससे पता लगाना आसान हो जाएगा कि यूजर असली है या नकली. काफी समय से फेसबुक फेक प्रोफाइल्स को अपने प्लैटफॉर्मस से हटाने की कोशिश कर रही है. ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें किसी की फोटो वाली प्रोफाइल को कोई अन्य यूजर ऑपरेट करता है. इस समस्या को फिलहाल फिल्टरिंग और मैन्युअल यूजर रिपोर्ट के जरिए सुलझाया जाता है, लेकिन आने वाले समय में फेशल रेकग्निशन सिस्टम के जरिए इसे सुलझाया जाएगा. फिलहाल फेसबुक अपनी मोबाइल एप्प में इस सिस्टम को शामिल करने के लिए तैयारी में जुटी हुई है. इसके जरिए यूजर के चेहरे को स्कैन कर पता लगाया जाएगा कि आपके द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला अकाउंट आपका है या किसी और का.