चीन ने किया इलेक्ट्रिक ब्रश लॉन्च

 18 Dec 2019  2032

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
सुंदर और स्वच्छ दांत चेहरे की ख़ूबसूरती बढ़ाने में बेहद अहम् भूमिका निभाते हैं. दांतों को चमकाने के लिए चीनी कंपनी श्याओमी ने ग्लोबल मार्केट में अपना लेटेस्ट इलेक्ट्रिक टूथब्रश लॉन्च कर दिया है. श्याओमी के लिए यह इलेक्ट्रिक ब्रश मिजिया कंपनी ने तैयार किया है. इसकी स्पेशल क्राउडफंडिंग कीमत लगभग 1700 रुपए है. मंगलवार से एमआई ऑफिशियल साइट पर इसकी क्राउडफंडिंग शुरू होगी. श्याओमी के इस इलेक्ट्रिक टूथब्रश में चार प्रोफेशनल ग्रेड नॉजल दिए गए हैं. इन्हें यूएस एफडीए द्वारा सर्टिफिकेशन दिया गया है, यह चार तरह के पंचिंग मोड सपोर्ट करता है. इसमें नई इंटेलिजेंट मैग्नेट मोटर है जो 140PSI का वॉटर प्रेशर जनरेट करती है. इतने अधिक दबाव की बदौलत यह मुंह के कोने कोने की बेहतर सफाई करता है. कंपनी का दावा है कि इस हाई प्रेशन दांतों की कैविटी खत्म करती है ताकि मसूड़े स्वस्थ्य रह सके. ब्रश न सिर्फ मसूड़ों में फंसे खाने के कणों को बाहर निकालता है बल्कि मसूड़ों का मसाज भी करता है, जिससे ब्लीडिंग जैसी समस्याओं खत्म की जा सके. टूथब्रश में 2200 एमएएच की लिथियम आयन बैटरी लगी है. इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. सिंगल चार्जिंग में यह 45 दिन तक चलेगा.