मोबाइल फ़ोन की चोरी से बचने के लिए नया पोर्टल लॉन्च

 02 Jan 2020  1973

संवाददाता/in24 न्यूज़.    
आज के दौर में हर किसी के लिए मोबाइल फ़ोन ज़रूरत की वस्तु बन गई है. मगर अब केंद्र सरकार ने मोबाइल उपभोक्ताओं को यह सुविधा प्रदान किया है कि यदो आपका मोबाइल फ़ोन चोरी हो गया तो उसका पता लगाना अब मुश्किल नहीं रहेगा. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने दिल्ली-एनसीआर के लिए नया पोर्टल लॉन्च किया है. इस पोर्टल की मदद ये यूजर घर बैठे गुम हुए फोन को ब्लॉक करवा सकेंगे साथ ही चोरी या गुम हुए फोन की लोकेशन ट्रैक कर उसे स्थानीय पुलिस के साथ साझा भी कर सकेंगे. पोर्टल के जरिए ही वापस मिले फोन को अनब्लॉक भी करवाया जा सकेगा. सितंबर में इस सेवा को सबसे पहले इसे सेवा मुंबई में शुरू किया गया था. 2020 में इसे देश के अन्य राज्यों में भी विस्तार करने का लक्ष्य तय किया गया है. पोर्टल को लॉन्च करते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि देश की तकनीकी उन्नति और डिजिटल क्षमताओं को बढ़ाने के लिए मोबाइल फोन को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है. सरकार की इस पहल से दिल्ली और उसके आसपास रहने वाले करीब पांच करोड़ मोबाइल सब्सक्राइबर्स को फायदा मिलेगा.