टेलीग्राम ने व्हाट्सएप पर लगाया डाटा चोरी का आरोप

 03 Feb 2020  1785

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
आज सोशल नेटवर्किंग का ज़माना है. ऐसे में व्हाट्सएप का भी जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है. मगर अब इसपर टेलीग्राम कंपनी ने डाटा चुराने का आरोप लगाया है. गौरतलब है कि मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम के सीईओ पॉवेल डुरोव ने व्हाट्सएप को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि व्हाट्सएप बहुत ही खतरनाक ऐप है. पॉवेल ने कहा कि इससे लाखों यूजर्स के डाटा को खतरा है. इसके आगे उन्होंने कहा कि दुनिया के सभी लोगों को अपने मैसेज का आदान-प्रदान करनेे के लिए और मैसेजिंग के लिए टेलीग्राम का इस्तेमाल करना चाहिए. दरअसल, हाल ही में शॉपिंग साइट अमेज़ोन के सीईओ जेफ़ बेज़ोस का व्हाट्सएप डाटा लीक हुआ था. इसके बाद टेलीग्राम के सीईओ ने उन्हें व्हाट्सएप ना इस्तेमाल करने की सलाह दी थी.  अमेज़ोन  के सीईओ के  व्हाट्सएप मैसेज लीक होने के बाद उनका डाटा भी हैक हुआ था. इस वजह से उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा था. इसका जिम्मेदार एप्पल के ऑपरेटिंग सिस्टम को ठहराया गया था. इसके बाद टेलीग्राम के सीईओ ने अपने ब्लॉग में लिखा कि व्हाट्सएप की ये खामी न सिर्फ आईओएस बल्कि एंड्राइड और विंडोज फोन में भी है. इन डिवाइसेज में वाट्सऐप इस्तेमाल करना यूजर्स के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है.