एक ऐसे जीव का पता चला जो सांस नहीं लेता

 27 Feb 2020  1704

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
विज्ञान का शोध लगातार चलता रहता है. अब वैज्ञानिकों ने एक ऐसे जीव की खोज की है जो सांस नहीं लेता है. इस जीव की खोज इजरायल की तेल-अवीव यूनिवर्सिटी ने की है. दावा है कि इस जीव में माइट्रोकॉन्ड्रियल जीनोम नहीं है जिसके कारण इसे जीवित रहने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ती है. बता दें, इसानों के शरीर में ज्यादतर ऐसी कोशिकांए होती है जिसमें माइट्रोकॉन्ड्रिया पाई जाती है. शोधकर्ताओं ने इस जीव का वैज्ञानिक नाम हेन्नीगुया साल्मिनीकोला बताया है. हेन्नीगुया की खोज में शोधकर्ताओ प्रमुख डयाना याहलोमी ने बताया कि यह जीव इंसानों और दूसरे जीवों के लिए बिल्कुल भी खतरा नहीं है. शोधकर्ताओ डोरोथी ह्यूचन ने बताया है कि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर यह जीव कैसे विकसित हुआ है.