अपने मोबाइल को कोरोना का घर बनाने से बचाइए
14 Mar 2020
1831
संवाददाता/in24 न्यूज़.
मोबाइल फ़ोन भी कोरोना का घर बन सकता है इसलिए सावधान रहने की ज़रूरत है. बता दें कि आपको अपने मोबाइल फोन को भी लेकर भी सावधानी बरतने की जरूरत है. क्योंकि आपका मोबाइल फोन भी आपको कोरोना वायरस से संक्रमित कर सकता है. इसलिए अपने मोबाइल फोन की सफाई का भी आपको विशेष ध्यान देने की जरूरत है.सार्स कोरोना वायरस के डेटा कलेक्शन के दौरान बताया गया कि ग्लास स्लाइड पर कोरोना वायरस 96 घंटे तक रह सकता है, जो फोन स्क्रीन पर भी लागू होता है. हालांकि, माइक्रोबायोलॉजिस्ट एम्मा हेहर्स्ट का कहना है कि इस बात का कोई सबूत नहीं कि ये वायरस फोन के जरिये फैल सकता है, लेकिन सबूत इस बात का भी नहीं है कि ये फोन से नहीं फैल सकता. लेकिन मोबाइल को साफ करने में कोई हर्ज नहीं है, क्योंकि मोबाइल पर कई तहत का संक्रमण हो सकता है इस बात के सबूत पहले भी मिल चुके हैं. मोबाइल को वायरस से बचाने के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए. इसके लिए सबसे पहले आपने फोन को अनप्लग करके उसके कवर को उतार दें. उसके बाद माइक्रोफाइबर कपड़े को नम कर लें और सॉफ्ट सोप का इस्तेमाल करें. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि साबुन को सीधा फोन स्क्रीन पर न लगाएं. बल्कि इसे पानी के साथ मिलाना है. अब इस इस मिक्सचर से फोन को साफ कर लें. इसके साथ ही फोन वाटरफ्रूफ होने के बाद भी इसकी किसी भी ओपनिंग यानी जहां इसके प्वाइंट हैं वहां पानी न लगाए. इससे आपका फोन खराब हो सकता है. यही नहीं फोन को किसी क्लीनर में गलती से भी न डुबोएं. साथ ही फोन को ब्लीच भी न करें.