सोच समझकर करें इंटरनेट का इस्तेमाल वर्ना हो सकता है बंद
30 Mar 2020
1671
संवाददाता/in24 न्यूज़।
लॉकडाउन में यदि इंटरनेट का इस्तेमाल बेवजह किया गया तो हो सकता है कि नेट बंद हो जाए, इसलिए सोच समझकर ही इंटरनेट का इस्तेमाल करें। अगर कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन है. इस दौरान इंटरनेट के सहारे लोग घरों में रह रहे हैं. इस वजह से इंटरनेट पर काफी भार बढ़ गया है. लोग घरों में बैठकर वर्क फ्रॉम होम, स्टडी फ्रॉम होम तथा सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. इस कारण इंटरनेट का बेइंतहा इस्तेमाल हो रहा है. काफी ज्यादा इस्तेमाल से दुनिया भर में इंटरनेट पर दबाव बढ़ गया है. भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल 30 से 40 फ़ीसदी बढ़ गया है, इस कारण इंटरनेट हाफने लगा है. बंगलुरु में प्रति व्यक्ति इंटरनेट का इस्तेमाल लगभग दोगुना हो गया है. जबकि हैदराबाद और दिल्ली-एनसीआर तथा मुंबई जैसे महानगरों में इंटरनेट का इस्तेमाल लगभग 40 से 40 फीसदी बढ़ गया है. इंटरनेट की सबसे बड़ी समस्या है कि इसका प्रति व्यक्ति इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है. बता दें कि यदि आप कोई ईमेल, व्हाट्सएप मैसेज या कोई वीडियो किसी को भेजते हैं तो वह छोटे-छोटे पैकेट में विभिन्न रास्तों से होकर जाता है. इसके बाद यह अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचकर इकट्ठा होता है. अब यह रास्ते जाम हो रहे हैं. मौजूदा समय में देश में करीब 68.7 करोड़ इंटरनेट यूजर्स हैं. 66 करोड़ वे लोग हैं जो मोबाइल पर इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. जबकि 2.3 करोड़ वायर्ड इंटरनेट यूजर हैं. 75 लाख ऐसे यूजर्स हैं जो फिक्स्ड वायरलेस इंटरनेट इस्तेमाल में लाते हैं. वायरलेस नेटवर्क पर प्रति ग्राहक हर महीने औसतन 10.37 जीबी डेटा इस्तेमाल होता है. दिक्कत यह भी है कि 3 प्रमुख सेफ केबल्स में से एक कोच्ची में लैंड करने वाली केबल काफी दिनों से खराब है. इस कारण भारत में इंटरनेट सिस्टम में दरार पड़ गई है. अगले सप्ताह अगर ये केबल ठीक हो गई तो इंटरनेट क्षमता 20 फीसदी बढ़ सकती है. फिलहाल अभी लोगों को सोच समझकर इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहिए.