नासा और स्पेसएक्स का ड्रैगन क्रू पृथ्वी के लिए रवाना

 02 Aug 2020  1378
संवाददाता/in24 न्यूज़.  

नासा की फेहरिस्त में में और बड़ी उपलब्धि जुड़ने जा रही है. अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर दो महीने से ज्यादा का वक्त बिताने के बाद नासा और स्पेसएक्स का ड्रैगन क्रू पृथ्वी पर वापस आने के लिए रवाना हो गया है. ड्रैगन क्रू के धरती पर वापस आने को लेकर नासा के साथ दुनियाभर के तमाम वैज्ञानिक काफी रोमांचित हैं. ड्रैगन क्रू से दो अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर वापस लौटेंगे. ड्रैगन क्रू के वापस लौटने को लेकर नासा ने कहा कि हम इस वापसी को लेकर बेहद रोमांचित हैं और स्पेसएक्स ड्रैगन क्रू के सुरक्षित पहुंचने की कामना करते हैं. बता दें कि स्पेसएक्स का ड्रैगन कैप्सूल 30 मई को अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के लिए भेजा गया था. दो महीना दो दिन बाद अब ये वापर पृथ्वी पर लौट रहा है. इस मिशन के तहत अंतरिक्ष में गए नासा के दो अंतरिक्ष यात्री आज धरती पर वापस लौट आएंगे. अंतरिक्ष यात्री बॉब बेह्नकेन (49) और डग हर्ली (53) ने स्पेस स्टेशन से ड्रैगन कैप्सूल आज रात अलग कर लिया और अब वो धरती की ओर बढ़ रहे हैं. बता दें कि स्पेसएक्स और नासा 45 साल में पहली बार किसी अंतरिक्ष यात्री को सीधे समुद्र में उतारने जा रहे हैं. अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इस बारे में एक ट्वीट कर जानकारी दी है. ट्वीट में नासा ने लिखा, स्पेसएक्स ड्रैगन एंडेवर अंतरिक्ष से निकल चुका है और धरती पर आ रहा है. इसके अलावा नासा ने एक और ट्वीट किया. जिसमें नासा ने लिखा, ड्रैगन क्रू कैप्सूल स्पेस स्टेशन के चारों ओर मौजूद अप्रोच एलिपसॉइड से बाहर निकल गया है और सुरक्षित स्थान पर है. गौरतलब है कि नासा अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस में भेजने की पूरी प्रक्रिया का लाइव टेलीकास्ट करती है जब ड्रैगन क्रू पृथ्वी पर वापस लौट रहा है तो इस पूरी प्रक्रिया का भी लाइव कवरेज किया जा रहा है. बता दें कि नासा के लिए यह वापसी बेहद अर्थपूर्ण है.