अब रोबोट भी चलाएगा रिक्शा

 21 Oct 2020  1315

संवाददाता/in24 न्यूज़।
आज के दौर में तकनीकी विकास में लगातार इज़ाफ़ा देखने को मिल रहा है। वैज्ञानिक आविष्कारों ने दुनिया के तमाम मुश्किल कामों को आसान बना दिया है. फिर चाहे घंटों का काम करने का दबाव कम करना होगा या फिर ऊंची इमारतों पर चढ़ना या फिर कोई सामान पहुंचाना. वैज्ञानिक आविष्कार हर जगह हावी है. अब अगर आपसे कहा जाए कि एक दिन रोबोट रिक्शा चलाते नजर आएंगे. दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक रोबोट एक रिक्शा खींचता नजर आ रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं और अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. इस फुटेज में अमेरिकी इफेक्ट डिजाइनर और टेलीविजन पर्सनेलिटी एडम सैवेज ने तीन पहिया यात्री गाड़ी खींचने के लिए एक रोबोट डॉग का परीक्षण किया. हालांकि यह वीडियो फरवरी का है. इस वीडियो को आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया है. उसके बाद ये वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. वीडियो में, एडम सैवेज को रोबोट डॉग से बंधी गाड़ी पर चढ़ते देखा जा सकता है. जैसे ही वो सड़क पर चलने का इशारा देते हैं तो रोबोट रिक्शे को लेकर सड़क पर दौड़ने लगता है. आधुनिक दौर में ऐसा होना असंभव भी तो नहीं है।