पुणे में चार बजे तक अनलॉक फिर पांच बजे से कर्फ्यू
06 Jun 2021
1314
संवाददाता/in24 न्यूज़।
महाराष्ट्र के पुणे में सोमवार से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। शहर में लगभग सभी लेनदेन की दैनिक आधार पर अनुमति होगी। हालांकि सभी लेन-देन शाम 4 बजे तक जारी रह सकते हैं, लेकिन शाम 5 बजे के बाद कर्फ्यू लागू रहेगा। पुणे निवासी अब बिना ई-पास के यात्रा कर सकेंगे, जहां उन्हें आवश्यकता होगी। पीएमपीएलएम बस सेवा 50 फीसदी क्षमता पर जारी रहेगी। बैंकों और सभी तरह के वित्तीय संस्थानों का कामकाज पूरे सप्ताह चलता रहेगा। ये आदेश पुणे और खड़की छावनी बोर्डों पर भी लागू होंगे। शहर की सभी दुकानें सोमवार से शुक्रवार शाम चार बजे तक खुली रहेंगी। शनिवार और रविवार को इस समय केवल आवश्यक सेवाओं की दुकानें ही खुलेंगी। बता दें कि सरकार के फैसले से पुणेवासियों को बड़ी राहत मिलनेवाली है।