बाथरूम में गीजर ने ली युवती की जान
26 Jun 2021
1370
संवाददाता/in24 न्यूज़।
यदि आप गीजर से पानी गर्म करक नहाते हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है. गीजर से पानी गरम करक नहाने वाले ये खबर पढ़ेंगे तो उनके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल, कुछ महीनों पहले मुंबई की बोरीवली इलाके में रहने वाली एक लड़की की गीजर से पानी गर्म करके नहाने में मौत हो गई थी. खबरों के मुताबिक़ 10 जनवरी को ध्रुवी नामक युवती का जन्मदिन था. इस दिन वह गीजर ऑन कर अपने बाथरूम में नहाने गई थी. इस दौरान उसने अपनी जान गंवा दी. डॉक्टर्स ने बताया कि युवती इस कारण हादसे का शिकार हो गई क्योंकि उसके बाथरूम में ऑक्सीजन का लेवल कम हो गया था. डॉक्टर्स ने बताया कि गीजर से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस निकल रही थी. यह गैस इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि बाथरूम में ऑक्सीजन लेवल काफी कम हो गई थी. इसके बाद लड़की की दम घुटने लगा और उसकी मौत हो गई. लड़की का नाम ध्रुवी गोहिल बताया गया था. बता दें कि 10 जनवरी की सुबह बोरीवली पश्चिम में ध्रुवी अपने फ्लैट में नहा रही थी. इस दौरान उसके साथ यह हादसा हुआ. परिजनों ने बताया कि उनको भरोसा नहीं था कि बाथरूम में जाने के बाद ध्रुवी की लाश बाहर आ जाएगी. परिजनों ने बताया कि बाथरूम में गए उसे काफी वक्त हो गया, इसके बाद उन लोगों ने दरवाजा खटखटाना शुरू किया. ध्रुवी के मां-पिता ने बताया कि बाथरूम खटखटाने के बाद जब अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने दरवाजा तोड़ा. इसके बाद अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए. बाथरूम में घुसने के बाद उन्होंने देखा कि ध्रुवी बेहोश होकर फर्श पर गिरी पड़ी थी. गर्म पानी की वजह से उसके शरीर के दाहिने हिस्से पर फफोले पड़ गए थे. ध्रुवी को मुंबई के गोराई में एक अस्पलात में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि गीजर से निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड से वह बेहोश हुई थी. ऑक्सीजन की कमी से उसका मस्तिष्क प्रभावित हुआ था. अस्पताल में वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थी और फिर 10 जनवरी को उनका निधन हो गया. इस दिन ध्रुवी का जन्मदिन भी था. जन्मदिन पर मौत का आना परिजनों को झिझोड़कर रख दिया.