मुंबई में सत्ताधारी पार्टी ने किया कोविद नियमों का उल्लंघन

 02 Aug 2021  1028

संवाददाता/in24 न्यूज़ 

  ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाले उल्हासनगर कैंप क्रमांक चार, जहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता सुनील पिंपले के नए कार्यालय का उद्घाटन किया गया है. लेकिन जिस तरह से कार्यक्रम में शामिल लोगों की भीड़ मौके पर दिखाई दी उससे कोरोना नियमों की जमकर धज्जियाँ भी उड़ाई गयी. जाने-अनजाने में लोगों की उमड़ी भीड़ से कोरोना का खतरा किस तरह से बढ़ सकता है, ये सोचने की भी किसी ने जहमत नहीं उठाई. तस्वीरों में देखा जा सकता है, कि महाराष्ट्र की सत्ताधारी महाविकास आघाडी में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं को इस बात की जरा भी परवाह नहीं कि कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है. जिसके लिए ठाकरे सरकार द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए बाकायदा नियम बनाये गए हैं. लेकिन उल्हासनगर कैंप क्रमांक चार के अंतर्गत आने वाले स्कूल नंबर 14 के पास राकांपा महासचिव सुनील पिम्पले द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टन्सिंग नाम की कोई चीज देखने को नहीं मिली. इन तस्वीरों में ज्यादातर लोगों के चेहरे पर मास्क नहीं थे. जबकि कोरोना महामारी के इस संकटकाल में मास्क पहनना सभी के लिए प्रशासन की तरफ से अनिवार्य किया गया है.