श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी करेगी श्रीमती प्रतिभाताई पाटील को सम्मानित

 06 Aug 2021  643

संवाददाता/in24 न्यूज़।
पूर्व राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा ताई पाटिल को आगामी 8 अगस्त को श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी द्वारा डी.लिट. की मानद डिग्री प्रदान की जाएगी। श्रीमती प्रतिभा ताई पाटिल को देश की प्रथम महिला राष्ट्रपति होने का सम्मान प्राप्त है। ऐसे पूर्व राष्ट्रपति को श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी ने इस वर्ष आयोजित विशेष दीक्षांत समारोह में मानद डी.लिट. की डिग्री प्रदान करने का निर्णय लिया है। जेजेटी यूनिवर्सिटी उच्च शिक्षा के क्षेत्र में देश की प्रीमियर संस्थान मानी जाती है। यहां पर शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार अनुसंधान किया जाता है। इस रिसर्च एवं अनुसंधान के कार्य में देश एवं विदेश से विभिन्न क्षेत्र के स्कॉलर जुड़े हुए हैं। श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष डॉ. विनोद टिबरेवाला ने संस्था द्वारा आयोजित बैठक में बताया कि श्रीमती प्रतिभाताई पाटिल ने देश में नारी शिक्षण एवं नारी सशक्तिकरण कार्य में बहुत बड़ा योगदान दिया है। बैठक में एकेडमी हेड डॉ. एम जी श्रीहट्टी, एजुकेशन डायरेक्टर डॉ. वी एस वलेचा, डायरेक्टर दीनदयाल मुरारका, डीन डॉ. लक्ष्मी कांत दानी, डीन डॉ अंजू सिंह, डीन डॉ स्वाति देसाई विशेष रुप से उपस्थित थे। जेजेटी यूनिवर्सिटी जल्दी ही मेडिकल, पैरामेडिकल आयुर्वेदिक एवं नेचुरोपैथी क्षेत्र में विभिन्न पाठ्यक्रमों का आयोजन शुरू करने जा रहा है। गौरतलब है कि मीटिंग के बाद पूरी कमेटी ने चेयरमैन के निर्णय का  स्वागत किया।