यात्री और कंडक्टर के विवाद से 20 मिनट तक खड़ी रही बेस्ट की बस
20 Aug 2021
746
अस्मिता ठक्कर/ in24 न्यूज़
मुंबई की लाइफलाइन कही जानेवाली लोकल ट्रेन पर पाबंदियां होने के वजह से ममुंबईकरों को मजबूरी में बस से सफर करना पड़ रहा है। सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों के मुताबिक यात्रिओं की संख्या किसी भी बस में सीटों की संख्या से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसी नियम के कारण बस में यात्रा करते हुए यात्रियों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि मुंबई के गोरेगांव डेपो के पास एक नागरिक और बस कंडक्टर के बीच कहा सुनी होने के कारण बस करीबन 20 मिनट तक स्टॉप पर रुकी रही। इस वीडियो में दिखाई जाने वाली घटना बस नंबर 79 की है। यह बस सांताक्रूज़ डिपो से कांदिवली तक की है। कंडक्टर के मना करने के बावजूद यात्री जबरदस्ती बस में चढ़ गया और फिर इसी वजह से दोनों में कहा सुनी हो गई। बस कंडक्टर के मुताबिक स्टैंडिंग की इजाज़त नहीं है, फिर भी मैंने थोड़े स्टैंडिंग यात्री लिए हैं। अब इससे ज़्यादा नहीं ले सकता। वहीं यात्री ने इस संवाददाता से कहा कि काम से थक कर लौट रहा हूं, मुझे भी तो घर जाना है। जब थोड़े बहुत स्टैंडिंग ले ही चुका है तो एक और सही। यात्री ने यह भी कहा कि अगर ऐसे ही सारे बसों में अंदर आने से इंकार करते रहे तो हम घर कैसे जाएंगे? बस में बैठे सारे यात्री पहले तो जबरन चढ़ने वाले यात्री के खिलाफ थे फिर सारे यात्री उसी के पक्ष में बोलने लगे। जबरन यात्री और कंडक्टर के अहंकार के कारण बस करीबन 20 मिनट तक रुकी थी। आख़िरकार यात्री अपनी ज़िद पर अड़ा रहा और सवार यात्री जब कंडक्टर और ड्राइवर पर शोर मचाकर भड़ास निकालने लगे तब मजबूरन ड्राइवर को बस चलानी पड़ी। गौरतलब है कि मुंबई में आए दिन बस से सफर करने वाले यात्रियों को ऐसी मुसीबतों से दो चार होना ही पड़ता है। https://youtu.be/L5NYNlXB_IE