नेत्रहीनों को केसीएफ ने दिवाली पर दिया मिठाइयों का तोहफ़ा
04 Nov 2021
1113
संवाददाता/in24 न्यूज़.
रौशनी और खुशियों के त्योहार दीपावली का असली अर्थ होता है समाज के हर वर्ग के लोगों में खुशियां बांटना। सभी के चेहरे पर मुस्कुराहट लाना, दूसरों के दुख दर्द को महसूस करना और कृष्णा चौहान फाउंडेशन के फाउंडर डायरेक्टर डॉ कृष्णा चौहान सोशल वर्कर के रूप में मानवता की सेवा करते रहते हैं। मुंबई के जोगेश्वरी स्थित एक ब्लाइंड स्कूल में जाकर उन्होंने डॉ परिन सोमानी और ऎक्ट्रेस रीहा खान के साथ दीवाली का पर्व सेलेब्रेट किया। उन आंखों की रौशनी से वंचित लोगों को मिठाइयां, उपहार देकर उनकी जिंदगी में रौशनी लाने का एक प्रयास किया कृष्णा चौहान और उनकी फाउंडेशन केसीएफ ने। डॉ कृष्णा चौहान ने बताया कि ब्लाइंड स्कूल में जाना, वहां के लोगों से मिलना, उनके साथ समय बिताना, उनके लिए कुछ गिफ्ट्स देना, यह सब दीवाली के अवसर पर करना मेरे लिए एक अलग अनुभव रहा और मुझे ऐसा महसूस हुआ जैसे मैंने किसी के लिए कुछ किया, मुझे लगता है कि लोगों की यही दुआएं इंसान के काम आती हैं। इस कोरोना काल ने हमे सिखा दिया है कि दुनिया मे इंसान की हैसियत क्षणिक भर है इसलिए उसे हमेशा दूसरों की मदद करने और दूसरों का दर्द बांटने का काम करना चाहिए, यही खूबी तो इंसान को इंसान बनाती है। गौरतलब है कि मुम्बई में डॉ कृष्णा चौहान ने "महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2021" का शानदार आयोजन किया था। बॉलीवुड फिल्मों के डायरेक्टर और लीजेंड दादा साहेब फालके अवार्ड के फाउंडर डॉक्टर कृष्णा चौहान इंडियन सिनेमा का सबसे बड़ा पुरुस्कार बोलीवुड लीजेंड अवार्ड 2021 का आयोजन 12 दिसंबर 2021 को करने जा रहे हैं। बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले कृष्णा चौहान फिल्म निर्देशक होने के हाथ साथ अवार्ड फंक्शन का आयोजन भी करते रहते हैं। साथ ही वह कृष्णा चौहान फाउंडेशन भी संचालित करते हैं।