बीड में एसटी कर्मचारियों की हड़ताल
10 Dec 2021
879
संवाददाता/ in24 न्यूज़
महाराष्ट्र (maharashtra) के कई जिलों में पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर एसटी महमंडल (ST strike) के कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं. हालांकि परिवहन मंत्री अनिल परब (anil parab) द्वारा इन कर्मचारियों की वेतन वृद्धि की घोषणा की गयी, लेकिन इसके बाद भी ये कर्मचारी नहीं मान रहे हैं और उन्होंने अपनी हड़ताल जारी रखी है. जिसके बाद अब सरकार की तरफ से हड़ताल कर रहे कर्मचारियों पर मेस्मा (mesma) लगाने की घोषणा की गयी है. बावजूद इसके ये कर्मचारी हड़ताल जारी रखे हुए हैं.
महाराष्ट्र के बीड जिले में स्थित अंबाजोगाई तहसील में भी राज्य परिवहन महामंडल के कर्मचारी पिछले 34 दिनो से हड़ताल कर रहे हैं. इनका कहना है कि जब तक एसटी महामंडल को राज्य सरकार के अधीन नहीं किया जाता तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी।मेस्मा और निलंबन की बात पर एक कर्मचारी ने कहा कि, सरकार हम पर मेस्मा लगाने और निलंबन का डर ना दिखाये, क्योंकि पहले से ही 85 लोगों का निलंबन किया जा चूका है. हालांकि हड़ताल कर रहे कर्मचारी ने आशा जताई कि कोर्ट का फैसला उनके हक में होगा।