महिलाओं की सुरक्षा होगी सुनिश्चित, मुंबई में पहला निर्भया पथक कार्यालय का हुआ उद्घाटन

 11 Dec 2021  670

संवाददाता/ in24 न्यूज़


महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर मुंबई (mumbai) में पहला 'निर्भया पथक' कार्यालय खोला गया. 'निर्भया पथक' का यह कार्यालय बोरीवली (borivali) पूर्व स्थित कस्तूरबा मार्ग पुलिस स्टेशन में शुरू किया गया है. जिसका उदघाटन किया मुंबई पुलिस के जॉइंट कमिश्नर विश्वास नांगरे पाटील ने. इस मौके पर मुंबई पुलिस के अन्य महिला व पुरुष अधिकारी भी उपस्थित थे.

वैसे तो मुंबई शहर महिलाओ के लिए सुरक्षित माना जाता है, बावजूद इसके शहर में हुए कुछ रेप और मर्डर (rape and murder) की घटनाओं के बाद महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पर सवाल उठने लगे थे. इसे देखते हुए शहर में महिलाओं की समस्या और सुरक्षा के मद्देनजर मुंबई के पुलिस कमिश्नर हेमंत नागरले के मार्गर्शन में सभी पुलिस स्टेशनों में निर्भया पथक टीम बनाई जा रही है, इस टीम में पुलिस अधिकारी से लेकर हवलदार तक सभी महिला पुलिस कर्मचारी हैं, ताकि कोई भी पीड़ित महिला अपनी परेशानी को बड़ी आसानी से और बिना किसी झिझक या डर के इन महिला पुलिस कर्मियों को बता सके और कथित आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सके. साथ ही इस टीम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए भी काम करना प्रमुख है.

कस्तूरबा पुलिस स्टेशन के निर्भया पथक टीम की इंचार्ज एपीआई सैयद ने निर्भया पथक टीम की उपयोगिता के बारे में बात की, उन्होंने कहा कि अगर किसी महिला या फिर नाबालिग लड़कियों के साथ कोई छेड़खानी या अन्य घटनाएं होती है तो वे यहां आकर हमें बता सकती हैं. इस टीम में केवल महिलाएं ही होंगी, इसलिए वे खुल कर हमसे बात कर सकती हैं.