नवी मुंबई के एक ही स्कूल में मिले कोरोना से संक्रमित 16 विद्यार्थी

 18 Dec 2021  919

संवाददाता/in24 न्यूज़.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से सटे नवी मुंबई में स्कूल खुलते ही कोरोना का बड़ा असर देखने को मिला है। यहां एक ही स्कूल में 16 छात्र कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं। छात्रों के संक्रमित होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक नवी मुंबई के एक स्‍कूल में मास टेस्टिंग के दौरान 16 स्‍टूडेंट कोरोना पॉजिटिव पाए गए। ये सभी छात्र कक्षा 8वीं से 11वीं तक के विद्यार्थी हैं। 18 दिसंबर को स्‍कूलों में हुई मास टेस्टिंग के दौरान 600 स्टूडेंट्स का परीक्षण किया गया था। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के ठाणे और नवी मुंबई में 15 दिसंबर से स्‍कूल दोबारा खोले गए थे। ऐसे में समझा जा सकता है कि कोरोना का खतरा किस क़दर बढ़ता जा रहा है। बता दें कि इसी खतरे के मद्दे नज़र महाराष्ट्र सरकार ने 31 दिसंबर तक धारा 144 लगाया है।