जैसे-जैसे बीएमसी इलेक्शन (bmc elelction) की घड़ी करीब आ रही है वैसे वैसे चुनावी पार्टियों द्वारा योजनाओ का शिलान्यास करने की कवायद भी बढ़ गयी है. इसी कड़ी में मुंबई (mumbai) के बोरीवली पश्चिम वार्ड क्रमांक 1 में मुंबई का पहला अत्याधुनिक ई-लाइब्रेरी और पहले पेट एनिमल गार्डन का उद्घाटन किया गया. जिसका उद्घाटन किया मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर (kishori pednekar) ने। तो वहीँ दहिसर के कांदरपाडा फायर स्टेशन के पास दमकल कर्मियों के सम्मान में बनाई गई मूर्ति का उद्घाटन किया गया। साथ ही दहिसर डीमार्ट के पास फोरडी मूर्ति और ट्रैफिक आइलैंड का भी उद्घाटन किया गया. इस उद्घाटन के अवसर पर किशोरी पेडणेकर सहित शिवसेना की स्थानीय नगरसेविका तेजस्वी घोसालकर (tejsvi ghosalkar) और उनके पति व शिवसेना नेता अभिषेक घोसालकर (abhishekh ghosalkar) भी उपस्थित थे. इस ई-लाइब्रेरी और पेट एनिमल गार्डन का निर्माण राज्य के पर्यावरण राज्य मंत्री और मुंबई उपनगर के पालक मंत्री आदित्य ठाकरे (aditya thackeray) और मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर की संकल्पना से शिवसेना नगरसेविका तेजस्वी घोसालकर के मार्गदर्शन में बीएमसी द्वारा किया गया है. यह लाइब्रेरी 5,000 वर्ग फुट का एक मंजिला इमारत है जिसमे कंप्यूटर, ऑडिटोरियम और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी किताबें तो होंगी ही साथ में छात्रों के लिए साइकिल स्टैंड भी बनाया गया है।
इस ई-लाइब्रेरी की उपयोगिता के बारे में बताते हुए किशोरी पेडनेकर ने कहा कि यह विद्या का मंदिर है, कोरोना के समय में अधिकांश बच्चे ऑनलाइन ही पढ़ाई कर रहे हैं तो यह ई-लाइब्रेरी उनकी पढ़ाई में सहायक होगा। तो वहीं अभिषेक घोसालकर ने दावा किया कि फोरडी स्टेचू मुंबई ही नहीं बल्कि पूरे देश में अपनी तरह का पहला स्टेचू है. उन्होंने आगे कहा शिवसेना जो भी वादा करती है उसे वह पूरा करती है.