शिवसेना के कार्यकर्ता ही कर रहे हैं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आदेशों का उल्लंघन

 03 Jan 2022  585
संवाददाता/ in24 न्यूज़
शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे (uddhav thackeray) सिर्फ अपने पार्टी के मुखिया ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी हैं और दूसरी तरफ पूरा महाराष्ट्र कोरोना वायरस (coronavirus) की चपेट में है. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) ने आर्थिक राजधानी मुंबई (mumbai) में आतंक मचा कर रखा है और इसी के मद्देनजर सूबे के मुखिया उद्धव ठाकरे बार-बार आम जनता से अपील करते हैं कि वह सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करें, लेकिन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आदेशों की सिर्फ अवहेलना ही नहीं हो रही है बल्कि शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के आदेश की धज्जियां खुद शिवसैनिक उड़ा रहे हैं. दरअसल मालवणी जत्रोत्सव कार्यकर्म हर साल की तरह इस साल भी शिवसेना की तरफ से अंधेरी पश्चिम स्थित डीएन नगर के बीएमसी मैदान पर आयोजित किया गया, जहां हजारों लोग उमड़ पड़े, लेकिन शायद कार्यक्रम के आयोजक यह भूल गए कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन पर सरकार और प्रशासन ने पूरी तरह से पाबंदी लगा रखी है. कोविड-19 (covid-19) के लिए जारी किए गए महाराष्ट्र सरकार के नए दिशा निर्देशों के मुताबिक कोई भी खुला मैदान हो या फिर सभागृह, क्षमता से 50 फ़ीसदी लोग ही वहां पर मौजूद रह सकते हैं, लेकिन इस मैदान में लगा जैसे शीशी तड़क रही है यहां लोगों की भीड़ इस कदर उमड़ी है कि, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तो बहुत दूर की बात है कार्यक्रम में शामिल कई लोगों के चेहरे पर मास्क तक नहीं है. दिल दहला देने वाले इस तरह के मंजर को देखने के बाद उस निष्कर्ष तक पहुंचना बड़ा कठिन है जिसमें यह कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में हमारी जीत निश्चित होगी। यदि महामारी के दौरान किसी राज्य का मुखिया कोई आदेश जारी करता है, तो वह सभी के हित के लिए होता है, लेकिन मुंबई के अंधेरी डीएन नगर पुलिस स्टेशन के सामने जिस तरह से मालवणी जत्रोत्सव में लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई, उससे पूरे शहर में चर्चा इस बात को लेकर हो रही है कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर आए या ना आए लेकिन इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर्ता उन्हें जरूर आमंत्रित कर लेंगे।