सूरत में केमिकल टैंकर में रिसाव, अब तक 6 लोगों की मौत, 20 अस्पताल में भर्ती
06 Jan 2022
630
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज सुबह गुजरात के सूरत में एक केमिकल टैंकर से रिसाव के चलते छह लोगों की मौत की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 20 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि ये हादसा सूरत के सचिन जीआईडीसी विस्तार इलाके में हुआ है। गौरतलब है कि सचिन जीआईडीसी सूरत का औद्योगिक इलाका है। जानकारी के मुताबिक, यहां केमिकल के हवा में फैलने की बाद कई लोग बेहोश हो गए। ये जहरीला केमिकल एक टैंकर से लीक हुआ था। केमिकल से बेहोश होने वाले सभी मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि जिस टैंकर से केमिकल लीक हुआ उसमें उसमें जैरी केमिकल भरा हुआ था। अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि गैस टैंकर लीक होने की वजह से ये सभी मरीज आ रहे हैं। उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही है। जिनको जरूरत है उन्हें वेंटिलेटर पर रखा जा रहा है। उनके लिए स्पेशल 5डी में वॉर्ड बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक, सूरत के जीआईडीसी इलाके की एक फैक्ट्री में केमिकल से भरा यह टैंकर पहुंचा था. लेकिन, केमिकल निकालते वक्त इसमें रिसाव होने लगा। यह केमिकल हवा के संपर्क में आया और उसके बाद यह बड़ा हादसा हो गया। जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। वहीं 20 लोगों को सूरत के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि अबतक इस हादसे के कारणों का पूरी तरह से पता नहीं चला है, इसलिए आगे की जांच जारी है।