'बेस्ट' के 60 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित, परिचालन पर पड़ सकता है प्रभाव

 06 Jan 2022  1010

संवाददाता/in24 न्यूज़ 

मुंबई की दूसरी लाइफ लाइन कही जाने वाली बेस्ट (best bus service) की बसों पर भी कोरोना (covid19) का खतरा मंडराने लगा है, बड़ी तेजी से बेस्ट के अधिकारीयों और कर्मचारियों में कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. वहीं बेस्ट के 60 कर्मचारियों के पॉजिटिव आने से हड़कंप मचा हुआ है। राज्य में  कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के और तेजी से फ़ैल रहे संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा स्कूल, कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और कई अन्य तरीके के प्रतिबंध भी लगाए गए हैं, हालंकि प्रशासन की तरफ से फ़िलहाल लॉकडाउन नहीं लगाने की बात कही जा रही है। वहीं बढ़ते संक्रमण के चलते मुंबई में चलने वाली बेस्ट की बसों का परिचालन भी प्रभावित हो सकता है, क्योंकि इससे संबंधित कर्मचारी तेजी से संक्रमण के शिकार हो रहे हैं। हालही में बेस्ट द्वारा कर्मचारियों की कोरोना जांच के लिए एक अभियान भी चलाया गया, इसमें करीब 34 हजार कर्मचारियों की जांच होनी अभी बाकी है, लेकिन अब तक करीब 1000 स्टाफ की जांच हो चुकी है, जिनमें से 60 अधिकारी और कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं फिलहाल एहतियातन सभी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है, हालांकि ज्यादातर कर्मचारियों में कोई लक्षण नहीं हैं.

आपको बता दें कि कोरोना के पहले चरण से ही बेस्ट बिना रुके चल रही है। आंकड़ों के मुताबिक शुरुआत से अब तक बेस्ट में संक्रमण के 10 हजार 860 मामले सामने आए हैं. साथ ही बेस्ट की बसों में सुबह और शाम के वक्त बेतहाशा भीड़ देखी जा रही है. बस के गलियारे में या दरवाजे पर लटकते हुए भी लोग दिखाई दे रहे हैं, ऐसे में, ड्राइवर और कंडक्टर के संक्रमित होने की आशंका का बढ़ना भी लाजमी है. मुंबई में बेस्ट की बसों में रोजाना करीब 28 लाख 5 हजार लोग यात्रा करते हैं.