अवैध स्कूलों के खिलाफ मुंबई मनपा ने दी चेतावनी
03 Jun 2022
395
संवाददाता/in24 न्यूज़.
मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने कुल 269 अवैध स्कूलों की पहचान की है, जहां एडमिशन लेना छात्रों और अभिभावकों के लिए सिर दर्द हो सकता है. बीएमसी ने अपने नोटिस में छात्रों और अभिभावकों को चेतावनी दी है और इन स्कूलों में दाखिले से दूर रहने को कहा है. साथ ही इन स्कूलों को नये एकेडमिक सेशन के लिए सरकार से अनुमति लेने को कहा है. बीएमसी ने बिना इन अवैध स्कूलों की सूची अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है. बीएमसी ने अपने नोटिस में कहा है कि इस सूची के अनुसार शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए आपके बच्चे को उन स्कूलों में प्रवेश नहीं दिया जाना चाहिए, जो बीएमसी क्षेत्र के अनधिकृत स्कूलों की सूची में शामिल हैं. बीजेपी नेता नीतेश राणे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर इन अवैध स्कूलों की जानकारी दी है. पिछले साल 283 स्कूलों को अवैध घोषित किया गया था, जिसमें से 11 स्कूलों को बंद कर दिया गया. बता दें कि बीएमसी इन अवैध स्कूलों के ख़िलाफ़ गंभीर है.