एसी लोकल में टिप-टिप बरसा पानी

 30 Mar 2018  4537

संवाददाता/in24 न्यूज़

ट्रेन की छत से पानी गिरना बारिश के मौसम में आम बात है लेकिन पानी जब गर्मी के मौसम में गिरने लगे तो क्या कहेंगे आप ? कुछ ऐसा आलम मुंबई की एसी लोकल ट्रेन में देखने को मिला। एक यात्री ने सोशल नेटवर्किंग साईट पर एसी लोकल की छत से पानी टपकने का वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में यह साफ़ तौर पर देखा गया कि यात्रियों को सचेत करने के लिए सीटों पर नोटिस भी लगाए गए जो पानी टपकने के बारे में जानकारी दे रही है। 

एसी लोकल ट्रेन पहले से ही यात्रियों के लिए बैड परफॉर्मेंस दे रही है क्योंकि एसी लोकल से न तो भीड़ कम हो रही है जबकि इस ट्रेन की वजह से 12 सामान्य लोकल ट्रेन को रद्द करना पड़ा। ऐसे में पानी टपकने की समस्या अब यात्रियों के लिए और भी परेशानी का सबब बन गई है. 
 
पानी टपकने की घटना पर पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि यह रैक प्रोटोटाइप है। यानी अपनी तरह का पहला रैक होने की वजह से सर्विस के दौरान कई गलतियां सामने आएंगी और हो सकता है बारिश में और मुसीबतें आएं।