'बेस्ट' का सफर हुआ महंगा

 12 Apr 2018  4292

संवाददाता/in24 न्यूज़

मुंबई की दूसरी लाईफ लाईन कही जानी वाली बेस्ट बसों में सफर करना अब और महंगा हो गया है। आपको बता दें कि गुरूवार से बेस्ट बसों में सफर करने वाले यात्रियों को 1 रूपये से लेकर 12 रूपये तक अधिक चुकाना होगा। बस के किराए में बढ़ोतरी को लेकर हाल ही में हुई बीएमसी की एक बैठक के बाद इस प्रस्ताव को गुरुवार से लागू किया गया।

बताया जा रहा है कि बेस्ट को घाटे से उबारने के लिए बसों के किराये में बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा गया था, जिसे स्वीकार करते हुए टिकट दर को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। जब in24 न्यूज़ की टीम ने मुंबईकरों से इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया ली तो उनका कहना था कि आखिर बेस्ट बसों में ऐसा क्या खास है जो किराया बढ़ाया जाए ?

बसें टाइम पर चलती नहीं और ज्यादा भीड़ होने की वजह से सफर करना मुहाल हो जाता है। हालांकि बेस्ट ने अपने घाटे को पूरा करने के लिए यह कदम उठाया लेकिन मुसाफिर इससे काफी नाराज है साथ ही इसकी आलोचना भी कर रहे हैं। आपको बता दें कि मासिक पास का शुल्क 200 से 300 रुपयों तक बढ़ाया गया है हालांकि 0-4 किमी तक के सफर में कोई किराया बढ़ोतरी नहीं की गई।