अंधेरी और खार सबवे की बारिश से मिलेगी मुक्ति

 12 Nov 2018  4152
संवाददाता /in24न्यूज़/ मुंबई- 
बारिश के दौरान अंधेरी और खार सबवे में पानी भरने के कारण होने वाली समस्याओं से लोगों को जल्द राहत मिलने वाली है. इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए बीएमसी ने बॉक्स ड्रेन बनाकर टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दिया है. इस प्रोजेक्ट को दो हिस्सों में बांटा गया है. एक हिस्सा रेलवे के बाहर का जबकि दूसरा रेलवे ट्रैक के नीचे का है. जानकारी के अनुसार सबवे के बाहरी हिस्से का काम शुरू कर दिया गया है, जबकि रेलवे के हिस्से वाले काम के लिएअनुमति का इंतजार है। 2020 तक इसके तैयार हो जाने पर इस सबवे का उपयोग करने वालों को काफी राहत मिलेगी। बतादें कि कुछ साल पहले तक पश्चिम उपनगर में स्थित सभी सबवे में पानी भरने की समस्या आम बात थी जिसको लेकर प्रशासन  के दावों पर लोग हमेशा सवाल खड़ा करते थे, लेकिन कुछ सालों से फ्लाइओवर बन जाने के बाद पानी की समस्या से कुछ हद तक लोगों को निजात मिलेगी. 63 करोड़ की लागत से बनने वाला अंधेरी पूर्व का मिलन सबवे का काम एचएफ सोसायटी से शुरू करके मोगरा नाला तक ख़त्म किया जाएगा।