हैदराबाद में मेट्रो में मिर्च स्प्रे ले जा सकती हैं महिलाएं

 05 Dec 2019  3084
संवाददाता/in24 न्यूज़। 
हैदराबाद में महिला वेटनरी डॉक्टर से गैंगरेप के बाद हत्या और शव जला दिए जाने की घटना सामने आने के बाद महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. हैदराबाद मेट्रो रेल लिमिटेड ने महिला यात्रियों को ट्रेन के अंदर मिर्ची स्प्रे ले जाने की इजाजत दी है. एचएमआरएल की ओर से सुरक्षाकर्मियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं.उधर नागपुर पुलिस ने भी महिलाओं की सुरक्षा के लिए कठोर कदम उठाने का फैसला लिया है. नागपुर पुलिस की टीम अब रात 9 बजे से सुबह 5 बजे के बीच सुनसान इलाकों में फंसी महिलाओं को घर पहुंचाने की व्यवस्था करेगी.हैदराबाद में महिला वेटनरी डॉक्टर के साथ हुई घटना को देखते हुए एचएमआरएल के प्रबंध निदेशक एनवीएस रेड्डी ने बताया कि हमने मेट्रो स्टेशनों पर तैनात अपने सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिए हैं कि महिलाओं को मेट्रो में मिर्ची स्प्रे ले जाने दें. महिलाओं को यह सुविधा आत्मरक्षा के लिए दी जा रही है. बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने पहले ही महिला यात्रियों को मेट्रो में मिर्च स्प्रे ले जाने की इजाजत दे दी है.दरअसल, 29 नवंबर को हैदराबाद के साइबराबाद टोल प्लाजा के पास एक महिला की अधजली लाश मिली थी. महिला की पहचान एक वेटनरी डॉक्टर के तौर पर हुई है. पुलिस के मुताबिक, महिला की गैंगरेप के बाद हत्या की गई, फिर लाश को पेट्रोल से जलाकर फ्लाईओवर के नीचे फेंक दिया गया. वारदात में शामिल चारों आरोपियों की पहचान मोहम्मद आरिफ, नवीन, चिंताकुंता केशावुलु और शिवा के तौर पर हुई है. पुलिस जांच में पता चला कि आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के लिए साजिश के तहत महिला डॉक्टर की स्कूटी पंक्चर की थी, ताकि वे महिला डॉक्‍टर को अपने जाल में फंसाकर वारदात को अंजाम दे सके..