प्रदर्शन से थम गई दिल्ली की रफ्तार

 19 Dec 2019  3037
संवाददाता/in24 न्यूज़.

आजकल पूरे देश में सरकार के खिलाफ लोग सड़कों पर उतरकर नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ आंदोलन और प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके साथ ही देश की राजधानी दिल्ली भी पूरी तरह से थमी थमी नज़र आ रही है. गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन देखते-देखते ही काफी उग्र हो गया है और हालात यह है कि इससे दिल्ली ही नहीं बल्कि नोएडा और गुरुग्राम के लोग भी परेशान होते दिखाई दिए. एक आम सप्ताहिक दिन में राजधानी में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जो प्रदर्शन शुरू हुए तो बढ़ते ही गए और पहले से हिंसा झेल रही दिल्ली को लोगों ने फिर विरोध प्रदर्शन से जाम कर दिया. इस प्रदर्शन को देखते हुए जहां राजधानी में मेट्रो के 16 स्टेशन्स को बंद करना पड़ा वहीं कईं इलाकों में मोबाइल और इंटरनेट सेवा बंद हुई है, ट्रैफिक जाम है, फ्लाइट्स कैंसल हुई हैं और इससे लोग परेशान हो रहे हैं. जानकारी के अनुसार, प्रदर्शन के कारण लाल किला इलाके में पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी और संसद मार्ग और जयसिंह मार्ग के अलावा कईं इलाकों रास्ते बंद कर दिए जिस वजह से आईटीओ ले लेकर लक्ष्मी नगर तक भीषण जाम लग गया. इस जाम का असर दिल्ली से लेकर गुरुग्राम बॉर्डर तक नजर आया और यहां सीमा पर बने टोल पर सैकड़ों वाहन जाम में फंसे नजर आए. प्रदर्शन की वजह से दिल्ली से उड़ान भरने वाली इंडिगो की 19 फ्लाइट्स रद्द हुई हैं वही एयर इंडिया, एयर एशिया के अलावा कई कंपनियों की उड़ाने रद्द और रिशेड्यूल की गई हैं. इसके साथ ही इन कंपनियों ने यात्रियों को रिफंड को लेकर भी घोषणा की है मसलन एयर इंडिया पूरा रिफंड करेगी वहीं एयर एशिया रिशेड्यूलिंग और कैंसलेशन चार्ज नहीं लेगी. वहीं दूसरी तरफ एयरटेल के अलावा वोडाफोन और जियो ने प्रदर्शन की वजह से कईं इलाकों में मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं. सरकार द्वारा जारी निर्देशों के बाद उत्तरी और मध्य जिलों के अलावा मंडी हाउ, सीलमपुर, जफराबाद, मुस्तफाबाद, जमियान नजर, शाइन बाग और बवाना में सुबह 9 बजे से ही इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं बंद कर दी गई थीं. एयरटेल ने बयान जारी कर कहा है कि अगले आदेश तक के लिए सेवाएं बंद की गईं है. निर्देश मिलते ही निर्देशित इलाकों में सेवाएं फिर से पूर्व की तरह से शुरू हो जाएंगी. वोडाफोन ने भी अपनी सेवाओं के बंद होने के पीछे सरकारी आदेश को ही कारण बताया है.