जामिया के विद्यार्थी फिर सड़कों पर उतरे, दिल्ली के कई इलाकों में कर्फ्यू
24 Dec 2019
2982
संवाददाता/in24 न्यूज़.
देश के अलग-अलग हिस्सों में नागरिकता संशोधन बिल के ख़िलाफ़ अब भी लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. जहां मेरठ में प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को एंट्री नहीं दी गई तो दूसरी तरफ़ नागरिकता कानून को लेकर दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से शुरू हुआ आंदोलन आज फिर जामिया आ गया. जामिया मिलिया इस्लामिया में आज फिर प्रदर्शन हो रहा है. इसे लेकर दिल्ली के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. दिल्ली के मंडी हाउस इलाके में भी कर्फ्यू लगाए गए हैं. जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी के छात्र नागरिकता कानून के विरोध में जंतर-मंतर तक मार्च निकाल रहे हैं. हालांकि पुलिस ने मंडी हाउस इलाके में धारा 144 लागू की है, लेकिन फिर भी छात्र मार्च निकालने पर अड़े हैं. इलाके में बड़े पैमाने पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. इसके अलावा संसद मार्ग को बंद कर दिया गया है.