जेएनयू विवाद में सरकारी समिति से प्रोफ़ेसर ने दिया इस्तीफ़ा

 07 Jan 2020  3015

सामना संवाददाता/in24  
आजकल जेएनयू में जो कुछ भी हो रहा है उसका अलग-अलग असर देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सीपी चंद्रशेखर ने सोमवार को देश की मौजूदा स्थितियों को कारण बताते हुए आर्थिक आंकड़ों की समीक्षा करने वाली सरकारी समिति से हटने की घोषणा की है. चंद्रशेखर आर्थिक सांख्यिकी की 28-सदस्यीय स्थायी समिति का हिस्सा थे, जिसका गठन पिछले साल दिसंबर में की गई थी. इस समिति का काम देश के विभिन्न क्षेत्रों के आर्थिक आंकड़ों की समीक्षा करना और इसकी विश्वसनीयता वापस लाना था. इससे पहले जनवरी 2019 में रोजगार के आंकड़े जारी न करने के आरोप में राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के दो सदस्यों ने इस्तीफा दिया था.