कोरोना ने ली मुंबई में एक की जान
17 Mar 2020
2787
संवाददाता/in24 न्यूज़.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस की वजह से एक मरीज़ की मौत हुई है. कोरोना वायरस से भारत में तीसरी और मुंबई में पहली मौत होने की खबर है. मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में 64 साल की एक महिला की कोरोना संक्रमण के बाद मौत हो गई है. बता दें कि इससे पहले देश में दिल्ली और कर्नाटक के कलबुर्गी में कोरोना के एक-एक पीड़ित की मौत हो चुकी है. हालांकि, भारत में कोरोना के मामले अभी तक ज्यादा नहीं मिले है. यहां अबतक कोरोना के 129 मामले सामने आए हैं इनमें से 13 पीड़ित इलाज के बाद स्वस्थ हो गए हैं और बाकी 113 का इलाज चल रहा है. वहीं दुनियाभर में अबतक 71,74 लोगों की मौत हो गई है. पूरी दुनिया में कोरोना के अबतक 182,727 मामले सामने आए हैं. चीन में कोरोना से अबतक 3,226 लोगों की मौत हुई है. वहीं इटली में 2,158 लोगों की जान कोरोना वायरस से संक्रमण के बाद हुई है. ईरान में कोरोना वायरस से 853 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं स्पेन में अबतक 342 लोग कोरोना वायरस से मारे जा चुके हैं. यहां 9,942 लोग इस वायरस के संक्रमण का शिकार हुए हैं. वहीं दक्षिण कोरिया में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 8,320 हो गई है. यहां अबतक 81 लोगों की मौत हुई है. वहीं 6,838 लोग अभी भी इस वायरस का प्रकोप झेल रहे हैं.