जयपुर में हुई कोरोना से पांचवीं मौत

 20 Mar 2020  2736

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना वायरस की चपेट में आने पर पांचवीं मौत हुई है. बता दें कि संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 203 हो गयी है। बताया जा रहा है कि इटली के एक शख्स ने राजस्थान के जयपुर में दम तोड़ा है। जानकारी के मुताबिक, जयपुर में एक 69 साल की महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इटली की यह महिला कोरोना से संक्रमित थी और उसका फोर्टिस अस्पताल में इलाज चल रहा था। इससे पहले सवाई मानसिंह अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था। हालांकि कुछ दिन पहले उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी। मगर किडनी और लंग इन्फेक्शन काफी ज्यादा हो चुका था। अब तक दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक और पंजाब में एक-एक मौत का मामला सामने आ चुका है।स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार सुबह बताया कि देश में कोरोना के 195 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 163 मरीज भारतीय हैं जबकि 32 विदेशी नागरिक हैं। इसके कारण देश भर में पांच लोगों की मौत हो गयी है और 20 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।