शाहीन बाग़ में अब एक साथ सिर्फ पांच प्रदर्शनकारी बैठेंगे

 23 Mar 2020  2223

संवाददाता/in24 न्यूज़.
लखनऊ और मुंबई में चल रहे सीएए विरोधी प्रदर्शनों को बंद कर दिया गया है. वहीं दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे विरोध प्रदर्शन की रणनीति बदली गई है. शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना है कि अब 5-5 औरतें एक बार में धरने पर बैठेंगी. पहले पांच औरतें धरने पर बैठेंगी, जब वो घर चली जाएंगी तब अन्य पांच औरतें धरना देंगी. हालांकि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चल रहे विरोध प्रदर्शन को खत्म कर दिया गया है.  इसके अलावा देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी कोरोना वायरस के चलते विरोध प्रदर्शन को रोक दिया गया है. गौरतलब है कि मुंबई के मोरलैंड रोड पर पिछले 50 दिनं से नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन चल रहा है. अब इस विरोद प्रदर्शन को अस्थाई रूप से रोक दिया गया है. जोन के डीसीपी अभिनाश कुमार ने इस बात की जानकारी दी है. कोरोना वायरस का कहर देशभर में लगातार बढ़ता जा रहा है. देशभर में केवल दो दिन के भीतर 137 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 396 पर पहुंच गई. वहीं, मरने वालों की भी संख्या सात हो गई है.