दिल्ली के लोगों को सीएम केजरीवाल और उपराज्यपाल ने लॉकडाउन का मतलब समझाया

 25 Mar 2020  2746

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कोरोना की महामारी के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल ने डिजिटल माध्यमों के जरिए बुधवार को संयुक्त पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा को अगर हम दुकानों में भीड़ करेंगे तो लॉकडाउन का मतलब ही खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं सबको अश्वस्त करना चाहता हूं कि हमने सारी तैयारी कर रखी है। दूध, सब्जी, घर का किराना इन सारी चीज़ों का ध्यान रखा जाएगा, आपको ये सारी सुविधाएं मिलती रहेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि किराने की दुकान और सब्जी वालों के लिए आज शाम को हम एक हेल्पलाइन ज़ारी कर रहे हैं जिससे आपको ई-पास मिल जाएगा वो दिखा कर आप अपनी किराने की दुकान या सब्जी की दुकान खोल सकते हैं। केजरीवाल ने कहा कि यदि आपको कोई असुविधा है या पुलिस से किसी भी तरह की सहायता चाहिए तो आप इस पुलिस हेल्पलाइन नंबर 011-22459536 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी यही कोशिश है कि 21 दिन में कोई भूखा ना सोए। ये मुश्किल समय है, परेशानियां होंगी, लेकिन हम सबको मिलकर इसका मुक़ाबला करना है। उपराज्यपाल ने कहा कि ये 21 दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। प्रधानमंत्री जी के सन्देश के अनुसार पूरे देश भर में 21 दिनों के सम्पूर्ण लॉकडाउन का पालन करें। घर से न निकलें और कोरोना से लड़ाई में सरकार को सहयोग दें। सतर्क रहें सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली में कहीं भी आवश्यक खाद्य वस्तुओं की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी। जमाखोरों पर सरकार की पैनी निगाह है और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।