निजामुद्दीन में कोरोना से मचा हड़कंप, साढ़े तीन सौ लोगों कोरोना पॉजिटिव

 31 Mar 2020  1143

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में हुए धार्मिक जलसे में शामिल होने वाले 24 लोगों में कोविड-19 के इंफेक्शन की पुष्टि होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। करीब 350 लोगों में इसके लक्षण मिले हैं और उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं इस जलसे में शामिल होने के बाद तेलंगाना लौटे कुछ लोगों में से 6 की मौत हो गई है। निजामुद्दीन इलाके से इन लोगों को बसों में बिठाकर अस्पातल भेजे जाने का सिलसिला रात भर जारी रहा। देश की राजधानी में कोरोना वायरस का एक खतरनाक हॉटस्पॉट सामने आया है। दिल्ली में धारा 144 लागू होने के बावजूद निजामुद्दीन इलाके में एक धार्मिक जलसा हुआ, जिसमें करीब 2000 लोगों ने हिस्सा लिया। लेकिन इस जलसे में शामिल होने वाले 2 लोगों की मौत के बाद हड़कंप मच गया और फिर इन्हें अस्पतालों में भेजने का सिलसिला शुरु हुआ। अब तक 24 लोगों के टेस्ट पॉजिटिव आए हैं जबकि 350 से ज्यादा लोगों में कोरोना वायरस की लक्षण मिले हैं। इसके बाद दिल्ली पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के लोगों ने इन्हें राजधानी के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इसी बीच हैदराबाद से तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस बात की पुष्टि की है कि इस जलसे में शामिल होकर वापस लौटे लोगों में से 6 लोगों की मौत हो चुकी है और बाकी लोगों की तलाश की जा रही है। इस दौरान दिल्ली सरकार ने इसे आपराधिक मामला मानते हुए निजामुद्दीन मरकज के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।