जोधपुर में कोरोना के मरीज को जांच से पहले घर भेजा फिर मचा हड़कंप
16 Apr 2020
1666
संवाददाता/in24 न्यूज़.
जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में कोरोना की जांच की रिपोर्ट आने से पूर्व ही एक संदिग्ध मरीज को घर भेज दिया गया लेकिन जांच में उसके पाॅजिटिव आने पर अस्पताल में हड़कंप मच गया। मेडिकल टीम रात को घर गई लेकिन रोगी नहीं मिला और सुबह दोबारा गए तब रोगी को घर से वापस लाकर अस्पताल में भर्ती किया गया। राजस्थान में गुरुवार को 25 नए पॉजिटिव केस सामने आए। जिसमें सबसे ज्यादा टोंक में 11 पॉजिटिव मिले। वहीं जोधपुर में 10, झुंझुनू में 2, बीकानेर और अजमेर में एक-एक संक्रमित मिला है। जिसके बाद कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा 1101 पहुंच गया है। ख़बरों के मुताबिक, एमडीएम अस्पताल में सोमवार को ही पाॅजिटिव पाए गए मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया। इसकी सूचना स्वास्थ्य अधिकारियों को मिली तो उसे घर से लाकर पुनः अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के अधीक्षक महेन्द्र आसेरी ने बताया कि निगेटिव से पाॅजिटिव आया मरीज अस्पताल लाया जा चुका है। वह होम क्वारैंटाइन में था, रात को उसे फोन किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका। सुबह रोगी ने खुद सामने से फोन किया तो मेडिकल टीम ने उसे लाकर फिर से यहां भर्ती कर दिया।