भीलवाड़ा ने भी कोरोना को पूरी तरह हराया

 18 Apr 2020  1554

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कोरोना की महामारी और लॉकडाउन के बावजूद कुछ अच्छी खबर भी आती रही है. बता दें कि यूपी के पांच जिले कोरोना से मुक्त हो चुके हैं. अब इसी कड़ी में भीलवाड़ा का नाम आया है. राजस्थान का भीलवाड़ा जिला एक मिसाल बनकर उभरा है। कोरोना की सबसे अधिक मार झेलने वाले भीलवाड़ा में अब कोई भी कोविड-19 संक्रमित मरीज नहीं है। इस तरह भीलवाड़ा को अब कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को अंतिम दो मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। फिलहाल वह अभी 14 दिनों तक क्वारंटाइन में ही रहेंगे। भीलवाड़ा के डीएम राजेंद्र भट्ट ने बताया कि कोरोना के आखिरी दो मरीजों लगातार दो रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। यहां के लोगों ने जिस तरह लॉकडाउन का पालन किया है यह उसी का नतीजा कि यहां से कोरोना की विदाई हो गई है.